Khas Khabar Update: SECL NEWS, गायत्री खदान में चोरी की ख़बर के बाद,,सुरक्षा कर्मी मुस्तैद 350 बोरी कोयला जप्त,,
1 min read
सूरजपुर। SECL विश्रामपुर की भूमिगत गायत्री खदान परिसर में कोल स्टाक से बड़े स्तर पर कोयला चोरी को लेकर ख़ास ख़बर के वेबसाइट पर छपी खबर सच निकली,,जहाँ ख़बर लगने से हरकत में आई SECL की सुरक्षा का जिम्मा सम्हाल रही त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के सुरक्षाकर्मियों द्वारा खदानों से कोयला चोरी कर जंगल में रखे 350 बोरियों से कोयला जप्त कर खदान परिसर में लाया गया।
दो दिनों पहले गायत्री भूमिगत खदान से कोयला चोरी की वारदात एक बार फिर से शुरू होने की खबर को ख़ास ख़बर पर प्रमुखता से चलाया गया था, जहां खबर में यह बताया गया था कि पूर्व में भी कोयला चोरी का मामला मीडिया व अखबारों की हेडलाइन बनने के बाद कुछ दिनों के लिए बन्द सा हो गया था। वहीँ चुनाव आचार संहिता लगते ही कोयला खदानों से कोयला चोरी अवैध कारोबार एक बार फिर देखने को मिल रहा है।
जहाँ ग्रामीण, महिला पुरुष कोयला खदान के प्रतिबंधित परिसर में काफी संख्या में घुसकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं, वहीँ SECL भी चोरी रोकने कोई पहल करता नहीँ दिख रहा है, ऐसे में सूत्र बताते हैं कि पुलिसकर्मियों, SECL प्रबंधन, व सुरक्षा में तैनात कर्मियों की कोयला चोरों से मिले होने का आरोप भी लगते रहे हैं, कोयला खदानों से चोरी गए कोयले को आसपास के ईंट भठ्ठो में खपाया जा रहा है, जहां बड़े वाहनों से भी कोयला चोरी की खबरें आ रही है।
जंगल से सैकड़ों की संख्या में बोरियों में रखा कोयला जप्त,,,
ख़ास ख़बर पर ख़बर लगने से विश्रामपुर SECL की भूमिगत गायत्री खदान में सुरक्षा का जिम्मेदारी संभाल रही, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एक्शन में नज़र आए व खदान क्षेत्र से लगे आसपास के जंगल से लगभग 350 कोयला बोरियों को जप्त कर खदान परिसर में ले आये,,वहीँ त्रिपुरा राइफल्स के कार्यवाही से चोरों के हौसले पस्त होने की सम्भवना जताई जा रही है।