ख ख सू : सुंदरकांड पाठ कर दो सुत्रीय मांगो को शासन से पूरा कराने भगवान से किए मनोकामना,, दिन भर चलता रहा भजन कीर्तन, पर्व के दिन भी अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताली हौसले बुलंद,,,
1 min read
सुरजपुर– सुरजपुर में आज तीज का पर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल आज भी जारी है

जहा जिले के अधिकारी कर्मचारी आज पर्व के दिन धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर घण्टो तक भजन कीर्तन करते नजर आए,, जहा प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम अपनी दो सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए भगवान से भी प्रार्थना कर रहे है

गौरतलब है कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अपने डीए और एचआरए की मांग को लेकर 22 अगस्त से काम बन्द कलम बन्द हड़ताल पर है, ऐसे में शासन की कड़ा रुख अपनाए हुए है

नतीजा अधिकांश शासकीय दफ्तरों पर ताले लटके है , तो वही आम लोग भी खासा परेशान है, लिहाजा हड़ताली अधिकारी कर्मचारी रोजाना प्रदर्शन बरकरार रखे हुए है,