Categories

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

23rd December 2024

khaskhabarsurajpur.com

har khabar sab se phale

ख ख सू: सद्भाभावना क्रिकेट में पत्रकार एकादश ने की जीत दर्ज रोमांचक मुकाबले में प्रशासन की टीम हुई परास्त …

1 min read

सूरजपुर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी अग्रसेन स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। जिसमें पत्रकार इलेवन तथा प्रशासन एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकारों की टीम ने निर्धारित 12 ओव्हर में 121 रन का लक्ष्य प्रशासन की टीम को दिया। जिसमें प्रशासन एकादश की टीम 117 रन पर आल आउट हो गई। दोनों ही टीम के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, एसडीएम रवि सिंह, पत्रकार सुनील अग्रवाल, नरेन्द्र जैन, प्रवेश गोयल, दिलशाद अहमद व डीएसपी रामसिंगार यादव तथा प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन के आतिथ्य में पुरस्कार प्रदान किये गये।

पत्रकार एकादश में स्वयं ने 34, राजा ने 21, विक्की ने 20, सद्दाम ने 12 तथा चंचलेश ने 10 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं प्रशासन की ओर से राजेश मराबी ने शानदार हाफ सेंच्यूरी, लालजी साहू ने 18 रन बनाये। जबकि आकाश व राजू ने पत्रकारों के दो-दो विकेट झटके व पंकज पैकरा, राजेश मराबी तथा रवि सिंह ने एक-एक विकेट लिया। जबकि पत्रकारों की ओर से नौशाद, राजा, समीर व सद्दाम ने प्रशासन एकादश की पारी को समाप्त किया। मैच की शानदार कॉमेन्ट्री आमीर खान व समरोज खान ने की तथा स्कोरर के रूप में अरूण गुप्ता तथा अम्पायर रवि गोयल एवं रोशन गुप्ता थे। टूर्नामेंट का मैन आॅफ द मैच पत्रकार एकादश के राजा तथा मैच में शानदार दो कैच लेने वाले पत्रकार विष्णु कसेरा को बेस्ट फिल्डर का अवार्ड दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर एसडीएम रवि सिंह तथा बैट्समैन राजेश मराबी को ट्रॉफी प्रदान की गई। सद्भावना क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार

संघ के मीडिया साथी व खेलप्रेमी मैदान में उपस्थित थे। —————- एक शाम शहीदों के नाम में देशभक्ति गीतों का हुआ अभूतपूर्व आयोजन पत्रकार संघ के बैनर तले बंधी देश प्रेम की शमांसूरजपुर। पत्रकार संघ के तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन नगर के अग्रसेन चौक में किया गया। बड़ी संख्या में जुटे नगरवासियों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों पर देर रात तक देश के वीर शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भिलाई, रायपुर व बिलासपुर सहित स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देते हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कलेक्टर इफफ्त आरा, एसपी रामकृष्ण साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, डीएफओ संजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीएम रवि सिंह के द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

आयोजन में पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जीएस मिश्रा, उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माईल खान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू, रामकृष्ण ओझा, राजेश महलवाला, थलेश्वर साहू, रितेश गुप्ता सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी के बोल से देशभक्ति गीतों की शुरूआत हुई। स्थानीय कलाकेन्द्र के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। वहीं अनिता प्रभा मिंज, रामश्रृंगार यादव, रजनी मिश्रा, प्रवीण अग्रवाल, समीर पोया, संयम गोयल, चंदा प्रजापति, आराध्या मिश्रा ने शानदार प्रस्तुति देते हुए खूब तालियां बटोरी।

प्रदेश के विख्यात कलाकार विवेक ताम्रकर, आयुषी शुक्ला व ओम अग्रहरी की टीम ने अपने सुमधुर देश•ाक्ति गीतों से लोगों को बांधे रखा। आयोजन को सफल बनाने में मुकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, नौशाद अहमद, ओपी तिवारी, अनवर खान, अजय सोनी, विनय मिश्रा, नितेश गुप्ता, जानी मुकिद खान, विष्णु कसेरा, समरोज खान, संस्कार अग्रवाल, दिलशाद अहमद, नीरज साहू, आशीष साहू, आकाश कसेरा, अमीर खान, अरमान मंसूरी, अफजल, सुभाष गुप्ता, राकेश जायसवाल, रामजी साहू, नदीम खान, जीतू गुप्ता, समीर अहमद सक्रिय थे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में
..

नगरवासी देर रात तक आयोजन में डटे रहे। ————————-शहीद परिवारों का खुले मंच में हुआ सम्मानपत्रकार संघ ने जिले के शहीद राजकुमार केरकेट्टा की पुत्री नमीता केरकेट्टा तथा मनसिद्ध कुजूर की पुत्री सरिता कुजूर का देशभक्ति से परिपूर्ण आयोजन में खुले मंच पर शहीद परिवार का सम्मान और अभिनंदन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों शहीद परिवार के सदस्यों को जिला प्रशासन व पत्रकार संघ ने श्रद्धांजलि देते हुए साल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से उनका सम्मान किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © खासखबर सूरजपुर .com | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!