ख ख सू – जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आज,, 6 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल,,,,,
1 min readसूरजपुर– सूरजपुर में आज जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित होगी,, जहा छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का अयोजन किया जा रहा है,, ऐसे में 24 परीक्षा केंद्रों में 6 हजार 3 सौ 39 परीक्षार्थी शामिल हुए,, सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो 1:30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगा,, परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं,, वही उड़नदस्ता दल सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत निरीक्षण पर रहेंगे,,