ख ख सू : जामा मस्जिद सदर चुनाव में घमासान के बीच हुआ नए सदर का एलान,, सबसे कम उम्र के सदर संभालेंग जामा मस्जिद की कमान,, निर्विरोध मिली जिम्मेदारी,,
1 min readसूरजपुर – सूरजपुर क्षेत्र की सबसे पुरानी जामा मस्जिद के सदर का चुनाव को लेकर बीते कई दिनों से लोगो की निगाहे टिकी हुई थीं । जहा चुनाव संचालन के लिए बनी वक्फ बोर्ड के एडहॉक कमेटी के प्रमुख के द्वारा भी सदर पद का नामांकन भरा गया था,, जिसे लेकर सभी की निगाहे टिकी हुई थी।
वही पिछले 23 अक्टूबर को नामांकन के बाद 26 अक्टूबर को नामंकन पत्रों की जांच पड़ताल व स्कूटनी के निर्धारित समय में तहसीलदार सूरजपुर के साथ निर्वाचन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्राप्त दो आवेदन में इश्तेयाक अहमद व बदरूजमा खान के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इश्तेयाक अहमद के द्वारा स्कूटनी में आपत्ति लगाये जाने पर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दूसरे पक्ष को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया, जिस पर बदरूजमा आपत्ति के संदर्भ में मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका के कण्डिका 10 के परिपालन में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर उनका फार्म स्कूटनी में अस्वीकृत कर दिया गया। ऐसे में अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दो आवेदन में से बदरूजमा खान का आवेदन निरस्त हो जाने से अब इश्तेयाक अहमद की जामा मस्जिद के सदर व अध्यक्ष की ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया था।
वहीं कई सदस्यों के द्वारा बदरूजमा खान को चुनाव लड़ने के लिए पात्र प्रत्याशी बनाये जाने का भी हलफनामा दिया गया, जिसे कार्यपालिक दण्डाधिकारी ने संपूर्ण सदस्यों की राय व सहमति न होने पर अस्वीकृत कर दिया । वहीं दूसरी ओर दिलावर खान के साथ शाहिद खान, अनवर खान, मुस्ताक अहमद, मो.ताजुद्दीन, सलीम चिस्ती, मुकीद खान, एजाज अहमद, नौशाद अहमद, दिलसाद अहमद, इमाम हसन,अमिर खान, अब्दुल रजाक, मो.सुलतान, समीर खान, इश्तेयाक अहिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित मुस्लिम आवाम के इश्तेयाक अहमद के समर्थन में जुटे लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई। लोगों ने नये अध्यक्ष के रूप में इश्तेयाक अहमद को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाईयां दी।
इस दौरान कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी ने नये सदर के रूप में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में इश्तेयाक अहमद की ताजपोशी पर उन्हें बधाई दी। वहीं इश्तेयाक अहमद ने कहा कि जामा मस्जिद तथा उनसे जुड़े आवाम के लोगों के लिए वे बेहतर कार्य करेंगे।
नये सदर के रुप में अंजुमन कमेटी के मुखिया का दायित्व संभालने वाले इश्तेयाक अहमद जामा मस्जिद के सबसे युवा सदर होंगे। उनके निर्विरोध निर्वाचन के प्रशस्त हुए मार्ग में सर्वाधिक उपस्थिति युवाओं की ही रही। इसके पूर्व भी सदर के चुनाव को लेकर इश्तेयाक अहमद के पक्ष में बड़े बुजुर्ग के साथ युवाओं का भी भरपूर समर्थन उन्हें मिला था। जुम्मे के दिन हुई नमाज और चुनाव की घोषणा के बाद भी इश्तेयाक अहमद के पक्ष में अधिकांश वोटरों का रूझान बना हुआ था।