पंजीकृत समस्त हितग्राहियों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य अंतिम तिथि 31 जुलाई तक….
1 min read
सूरजपुर
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त हितग्राहियों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है. इस संबंध में जिले के उप संचालक कृषि दिनेश चंद कोशले द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ सही एवं पात्र
कृषकों को देने हेतु ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से अपना आधार नंबर को सत्यापन करा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा कृषकों को पीएम किसान पूमल केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 नियत की गई है। कुल लक्ष्य 119451 के विरुद्ध जब तक कुल 78819 हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण करा ली गई है। जिले में अभी भी 40662 केवाईसी कराने हेतु शेष है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों का ई-केवाईसी नहीं हुआ है, वे कृषक योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई 2022 तक लोक सेवा केन्द्र में जाकर अनिवार्यतः आधार कार्ड का सत्यापन एवं ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त अवधि केवाईसी नहीं हो पाने की स्थिति में कृषक स्वमेव अपात्र हो जायेगे एवं वे आगामी किस्त का लाभ लेने से बचत हो जाएंगे, ऐसे स्थिति में लाभ से वंचित होने हेतु कृषक स्वयं जिम्मेदार होगें।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook