ख ख सू: कलेक्टर इफ्फत आरा के मौजूदगी में दो घंटे से ज्यादा चला एन डी आर एफ का मॉक एक्सरसाइज, आपदा राहत के लिए प्रशासन की दिखी मुस्तैदी,
1 min readसूरजपुर– सूरजपुर में आज जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ व आपदा से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए जयनगर क्षेत्र में मॉक एक्सरसाइज किया गया।
जहा इस मॉक ड्रील में जिले के होम गार्ड, अग्निशमन एवं बाढ़ आपदा की टीम शामिल हुई,, इस प्रशिक्षण में एसडीआरएफ, होम गार्ड, अग्निशमन, बाढ़ आपदा, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस आदि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए,जहा तैयारी अभ्यास के पहली परिस्थिति में प्रोफाइलेक्टिक इवैक्युएशन का अभ्यास हुआ।
जिसमें बाढ़ ग्रस्त गांव मेले की भगदड़, भूकंप की सूचना जैसे ट्रिगर मिलने पर कम से कम 100 लोगों को उस स्थान से दूर ले जाने की अभ्यास कीया गया। दूसरा अभ्यास सर्च एंड रेस्क्यू का हुआ, जिसमे बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों को निकालने का प्रयास किया गया। तीसरी साइट स्टेजिंग एरिया में आपदा की स्थिति में बाहर से मदद के लिए आये रिस्पॉडर को एकत्र करने, वाहनों की पार्किंग, लोगों की भीड़, सैनिटेशन, हाइजीन, पेयजल, वे इन और वे आउट आदि की व्यवस्था बताई गयी।
चौथी साइट में रिलीफ कैम्प में कुछ लोगों को ठहराने की अभ्यास हुई। वही पांचवी साईट में आपदा की कल्पना के साथ इसमें फंसे लोगों को निकाला गया,,पूरे मॉक ड्रिल के दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी शामिल रहे।