ख ख सू : रकम दुगना करने के नाम पर 15 लाख रुपए की सेवानिवृत्त एस ई सी एल कर्मी से धोखाधड़ी,,, एस ई सी एल कर्मी की मौत के बाद पत्नी और बेटी रकम वापसी के लिए दफ्तरों के काट रहे चक्कर,,,,
1 min readसुरजपुर– सुरजपुर के विश्रामपुर में एक परिवार पैसा दुगना करने के नाम पर चिटफंड कम्पनी का शिकार हो गया,,जहा 15 लाख रुपए गंवा चुका परिवार अब प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहे है ।
दरअसल एस ई सी एल में कार्यरत जुगेश्वर साल 2017 में सेवानिवृत्त हुआ था ।ऐसे में एक चिटफंड कंपनी के स्थानीय एजेंटो के द्वारा सलाना पैसे दुगना करने के नाम पर 15 लाख रुपए ले लिए जहा कुछ दिनों बाद जुगेश्वर कि मौत हो गयी जिसके बाद पैसे दुगने होने की समय सीमा पूरे होने पर मृतक के पत्नी और पुत्री जब एजेंट के पास गए तो वे काम छोड़ना बता कर उन्हें भगा दिए।
जहा ठगी का एहसास होने के बाद से ही मृतक की पत्नी और बेटी पुलिस और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन अब तक एजेंटों पर कोई कार्यवाही हुआ और न ही उनकी रकम वापस मिल रहा,, जहा आर्थिक संकट से जूझते मा बेटी केवल दफ्तरों का चक्कर काट रहे है ऐसे में स्थानीय पार्षद ने पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग किए है,, जहा पार्षद संजीत यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के द्वारा जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।