ख ख सू: जिस अस्पताल में पत्नी अपने बच्चे के साथ पति का कर रही थी इंतेजार,, उसी अस्पताल में पुरी रात पड़ा रहा पति का लाश,, , बेखबर रही पत्नी,,
1 min readसूरजपुर । सूरजपुर में एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया,, जहा मौके पर ही युवक की मौत हो गई,,दरअसल सूरजपुर के महंगांवा में रहकर एक होटल में काम करने वाला मृतक मोहर लाल बुधवार की रात अपनी पत्नी और बच्चे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर कुछ काम से अपने मकान जा रहा था,, इसी दौरान दुलही तालाब के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया,, जहा स्थानीय लोगो ने उसे जिला अस्पताल भेजवाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसे में मृतक की लाश पुरी रात जिला अस्पताल के शव गृह में पड़ा रहा, लेकिन उसी अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी को पता नहीं चला,, ऐसे में सुबह किसी ने मृतक की फोटो उसकी पत्नी को दिखाया तब जाकर मृतक की पहचान हो सकी।
ऐसे में मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है,लिहाजा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।