History of Surajpur – में पहली बार कर्मचारी अधिकारी प्रोडक्शन के बैनर तले 1 किलोमीटर लंबी लाइन पहुंचे ज्ञापन देने अधिकारी कर्मचारी कलेक्ट्रेट …
1 min read
सूरजपुर
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 7000 से-8000 लगभग कर्मचारियों ने जब सूरजपुर के रंग मंच मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली तो रैली की लंबाई देखने लायक थी 1 किलोमीटर लंबी इस रैली में जगह-जगह अलग-अलग संघ के पदाधिकारी नारेबाजी कर रहे और शासन प्रशासन को अपनी मांगे आंदोलन के रूप में पहुंचा रैली की अगुवाई कर्मचारी नेता कमल वर्मा व अनिल कुमार मिश्रा सुभाष मिश्रा अन्य लोगों ने की इस दौरान इतने अधिक संख्या में कर्मचारियों का आंदोलन पहली बार देखा गया रैली का समापन जिला कलेक्ट्रेट में हुआ

जहां कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर आंदोलन किया संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा को कर्मचारी नेताओं ने पांच अलग-अलग ज्ञापन सौंपा जिसमें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रमुख विज्ञापन था जिसमें सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने की मांग रखी गई वही अन्य भत्ता 24 प्रतिशत करने की मांग रखी गई इन सबके बीच पंचायत सचिव संघ रसोईया संघ तथा अन्य कई संघ ने भी अपनी मांगे प्रशासन तक पहुंचाई मध्यान भोजन पकाने वाली रसोइयों ने कलेक्टर दर पर भुगतान किए जाने की मांग रखी अलग-अलग मांग पत्र संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया इस दौरान रैली में अलग-अलग संघ के बैनर लगाए गए थे जो आंदोलन में शामिल थे 5 दिन तक चलने वाला आंदोलन आज इस महारैली के बाद समाप्त हुआ है।

मगर आगे की रणनीति के बारे में कर्मचारी नेता ने बताया कि सब कुछ सरकार के ऊपर है अगर मांगे समय रहते नहीं मानी गई तो जल्द अनिश्चितकालीन आंदोलन भी देखने को मिल सकता है कर्मचारियों की हड़ताल से कार्यालयों में आए फर्क पर उन्होंने कहा कि लोग अपने कार्य कराने को लेकर काफी परेशान रहे मगर हमारी भी मजबूरियां है शासन को समझना चाहिए कि समय रहते नियमानुसार जैसे महंगाई बढ़ रही है ।

वैसे कर्मचारियों की जरूरतें पूरी हो वही जिले के कोने कोने से पंचायत सचिव रसोईया संघ के सदस्य पहुंचे हुए थे बड़े से लेकर छोटे कर्मचारी एक साथ नजर आए और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे ज्ञापन में कर्मचारियों ने पिछले आंदोलनों और पुराने आवेदनों का उल्लेख किया है और बताया है कि कितने ने बार वे अपनी मांगे शासन प्रशासन के समक्ष रख चुके हैं।

तो वही ज्ञापन स्थल पर तहसीलदार संजय राठौर व नायब तहसीलदार कोतवाली टीआई प्रकाश राठोर प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook