अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ,, पेट्रोल,,खुले -आम,,बिक रहा है,,, संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे कोई ध्यान ,,
1 min readANWAR KHAN
सूरजपुर – लोधिमा, उचडीह, नेवरा एवं बसदेई क्षेत्र में अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल खुले आम बिक रहा है, जिससे कि कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है, खासकर गर्मियों के दिन में तो इसका खतरा ज्यादा बना रहता है, अगर आप सूरजपुर से भैयाथान के लिए निकलेंगे तो ,,नेवरा से लेकर सिरसी तक रोड के लगभग सभी दुकानों में आप को दुकान के सामने तीन से चार जरकीन में 200 से लेकर 500 लीटर पेट्रोल भरा बिक्री के लिए रखा दिख सकता है,।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या शासन-प्रशासन कोई अनहोनी होने के बाद ही जागेगा ,,, यह सोचने वाली बात ,,,
इस मामले मे जिले के एसडीएम श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा की जानकारी मिली है बहुत जल्द ही कार्रवाई होगी।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook और twitter पर फॉलो करें। देखिए लेटेस्ट खबरें।…