government land : सरकारी जमीन में हो रहा था निर्माण,,,दल-बल के साथ पहुंचे S D M…
1 min readसूरजपुर 16 अगस्त 2023
सरकारी जमीन में नये निर्माण की जानकारी पर नगर के एसडीएम रवि सिंह आज अपने दल बल के साथ निरीक्षण करने पहुंचे तथा तीन निर्माण कार्य जो अभी भी निर्माणधीन है,जो जिला अस्पताल के ठीक सामने है उस निर्माण कार्य में पंचनामा तैयार कर संबोधित को नोटिस जारी करने मातहतों को निर्देशित किया है, जल्द ही उन पर कार्रवाई की जायेगी।
क्या कहा प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम ने …
एसडीएम रवि सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन में नये निर्माण की जानकारी पर वो पहुंचे थे किंतु अभी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, संबंधित को नोटिस जारी किया जाएगा।