खुले कुएं में गिरने से बच्ची मौत ,, 3 घंटे की मशक्कत बाद बच्ची के शव को कुएं से निकल बाहर,,
1 min read..
सूरजपुर। विश्रामपुर थाना क्षेत्र के सतपता गांव में आवारा कुत्ते के दौड़ने से एक 7 वरसी बच्ची की खुले कुएं में गिरने से मौत हो गई दरअसल मृतका जीनत खानम अपने बड़ी बहन के साथ मदरसा से पढ़कर अपने घर को वापस आ रही थी तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उसे बच्ची को दौडाया तब बच्ची अपना जान बचाने को लेकर दौड़कर भागने लगी उसी दरमियान खुले कुएं में गिर गई वही इस पूरे मामले की जानकारी उसकी बड़ी बहन ने अपने घर जाकर घर वालों वह पड़ोसियों को दी इसके बाद घर वालों ने बिश्रामपुर पुलिस सहित रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी ।
..
सूचना पाते ही बच्ची के शव को निकालने के लिए विश्रामपुर पुलिस की टीम व एनडीआरफ की टीम कुएं में रेस्क्यू में जुड़ गई ,, काफी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे बाद बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला गया फिलहाल बच्ची के मौत की घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
..
.
तो वही गांव वाले ने इस पूरे मामले में क्या कहा..
जहां एक तरफ आज बच्ची की डूबने से मौत हो गई वहीं दूसरी ओर गांव वालों ने कहा कि इस बावली कुएं को जल्द से जल्द बंद कराया जाए ताकि कल के दिन कोई बड़ा हादसा और ना हो जाए और फिर इस बावली में ना गिरे जिसके चलते फिर किसी परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ ना गिरे व साथी इस बावली को बंद करने के लिए पूरे गांव वालों ने अपील भी की है।
अगर बावली कुएं को बंद नहीं किया गया तो क्या फिर हो सकती है ऐसी कोई घटना,,,