SECL रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी का मामला आया सामने, लाखों रुपए ठगी के हुए शिकार..
1 min read
ख.ख.सू न्यूज़ । सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में छह लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाला ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , दरअसल एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ननकू के अशिक्षित होने का फायदा उठाकर पड़ोस में ही रहने वाला नेवरा गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक सुरेश ने अंगूठा लगवाकर कई बार में छह लाख रुपए निकाल लिए।
ऐसे में पीड़ित को बैंक जानें के बाद धोखाधड़ी की जानकारी लगी।
जहाँ धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई सर्वर डाउन होना कह कर कई बार मे निकाले रुपये ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुरेश ने एसईसीएल रिटायर्ड कर्मी के खाते में आये पैसों को देख नियत खराब हो गई ।
,जहां ननकू के कम पढ़ा लिखा होने की वजह से जब ननकू ने ग्राहक सेवा केंद्र से 20 हजार निकालने गया।
जहां आरोपी ने पैसे तो निकाल कर दिया पर कुछ टाईम में ननकू के पास पहुंच गया और कहा कि सर्वर डाउन होने की वजह से मेरे पास 20 हज़ार नहीँ आया और फिर से बायोमैट्रिक डिवाइस पर कई बार अंगूठा लगवाकर 6.लाख 7हजार रुपये निकाल पीड़ित के बैंक खाते को साफ़ कर दिया जहाँ पीड़ित ने मामले शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है,,वहीँ पीड़ित के रिर्पोट पर कोतवाली पुलिस ने विवेचना कर आरोपी को गिरफ़्तार कर कार्यवाही में जुटी हुई है।