ख ख सू ब्रेकिंग न्यूज़ : एक माह में पहले पिता की मौत और फिर बेटे ने भी फांसी लगाकर की जीवन की इहलीला खत्म,, कारण हैरान करने वाला,,,
1 min readसूरजपुर: पिता को मरे हुए अभी ठीक से 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ था और पुत्र ने भी फांसी लगाकर कर ली इहलिला समाप्त।जानकारी के मुताबिक़ डबरी पारा निवासी कृष्ण कुमार उम्र 45 वर्ष ने लगभग 25 दिन पहले अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली थी और अब मृतक के पुत्र ने भी उसी स्थान पर अपने आप को किचन कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। पुत्र तेज प्रकाश सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरवालों मृतक अपने बड़े भाई का ट्रैक्टर चलाता था सामान लाना ले जाना वाह कल वह अपने बड़े भाई को चाबी देकर यह कहता है कि आज कोई काम नहीं है ले चाबी पकड़ मैं आता हूं । उसके बाद वह गांव तरफ निकल गया जब मृतक के बड़े भाई ने तेज प्रकाश सिंह के उसके दोस्त को फोन कर उसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि तुम लोग चलो मैं आता हूं उसको देखकर मगर वह कहीं पर नहीं दिखा।
जब यह सभी लोग दूसरे घर में पहुंचे तो वह लोग तेज प्रताप को जहां वह सोता है वहां उसे देखने गए परंतु तेजप्रताप वहां पर नहीं मिला मृतक का बड़ा भाई व उसकी पत्नी और उसका दोस्त उसे घर के कमरों में खोजने लगे जिसके तत्पश्चात वह किचन में जब अंदर जाकर घर वालों ने देखा तो भाई की फांसी पर लटकी लाश देखकर सब लोग हैरान हो गए और घर में मातम छा गया।।घरवालों ने इसकी जानकारी लड़के के चाचा को दीए,, लड़के के चाचा ने घर पहुंच कर उसके उस किचन रूम के दरवाजे को बंद कर वह अगले दिन सुबह कोतवाली पहुंचा ।
उसने पुलिस को यह जानकारी दी कि हमारे परिवार का पुत्र तेज प्रकाश सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष फांसी पर लटका सुबह हमें दिखा है।पुलिस परिजनों की सूचना पर मौके के लिए रवाना हो गई और मौके पर पहुंच कर उन्होंने तेज प्रकाश सिंह की लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और मर्ग कायम कर जांच में जुटी ..कोतवाली पुलिस के द्वारा युवक की लाश को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । अब युवक ने किस कारण से फांसी लगाई थी यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
तो वहीं इस मामले की पूरी विवेचना एसआई संतोष सिंह लक्ष्मीकांत मिर्रे अभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ADVT
ADVT video:-