ख ख सू बिग ब्रेकिंग न्यूज़: आपसी विवाद में हुई मारपीट एक व्यक्ति की मौत…
1 min read![](https://khaskhabarsurajpur.com/wp-content/uploads/2023/07/Picsart_23-07-05_22-16-18-385-1024x1024.jpg)
सूरजपुर: आज उस वक्त सूरजपुर जिले में सनसनी फैल गई जब एक मां और उसके दो पुत्र सूरजपुर कोतवाली में पहुंचे और उन्होंने बताया कि हमारे पिता को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मार दिया गया है।
फिर क्या था उनकी बात सुनकर पुलिस महकमे के टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और वहां पर जाकर देखा तो सुखलाल निवासी नरेश पुर उम्र 40 वर्ष को रोड पर मरा हुआ पाया।