ख ख सू: किसानों के साथ हो रहा धोखा,, फर्जी तरीके से पैसे हो रहे आहरित,, सहकारी बैंकों की भूमिका संदिग्ध ….
1 min readसूरजपुर – जिले में किसानो के सहकारी बैंक खातों से फर्जी तरीके से पैसे निकाल कर धोखाधडी करने वाले दलाल सक्रिय हैं,, जहां आए दिन किसानो से धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं,, ऐसे में करंजी गाँव निवासी किसान रामप्रसाद के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक विश्रामपुर के खाते से एक दलाल के द्वारा लगभग पचास हजार से ज्यादा रकम फर्जी तरीके से निकाल कर गबन कर लिया गया है,, जहां पीड़ित किसान का कहना है की धान बिक्री का पैसा सहकारी बैंक में जमा था,, जहां किसान अपने बेटे के मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक कराने के बाद मोबाइल में मेसेज आने से पता चला कि किसी के द्वारा चार बार में पचास हजार से ज्यादा रुपए खाते से निकाल लिए गए हैं,, तब जाकर किसान ने मामले की शिकायत विश्रामपुर पुलिस से किया है,, ऐसे में सहकारी बैंक प्रबंधक का कहना है की मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच में पता चला कि पैसे आहरण करने वाला युवक पीड़ित के गांव का ही निवासी है,, जिससे पैसे की रिकवरी की जा रही है,, फिलहाल पुलिस भी पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है,, ऐसे में सहकारी बैंक की कार्यशैली भी संदेहास्पद है,,लिहाजा जिले में किसानो के साथ आए दिन धोखा करने वाले सक्रिय दलालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर प्रशासन कब तक सख्त होता है यह तो देखने वाली बात होगी