ख ख सू : बुराई का हुआ अंत,, बड़े धूमधाम से जनमानस की मौजूदगी में किया गया रावण दहन,,
1 min read
सुरजपुर–सूरजपुर हाई स्कूल ग्राउंड में बुधवार को दशहरा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहा असत्य पर सत्य के जीत के उत्सव में रावण दहन किया गया, ऐसे में रामलीला की छोटे छोटे बच्चों ने प्रस्तुति दी ,, वही पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल भी उत्सव के दौरान देखने को मिला,,

जहा बेटियो के सुरक्षा जागरूकता के लिए अभिव्यक्ति एप की शुरुआत की गई है,, जहा पूरे नवरात्र में जगह जगह सेल्फी जोन बनाया गया था ।


ऐसे में आज दशहरा उत्सव के दौरान भी सेल्फी जोन में सेल्फी लेने के लिए लडकियो और महिलाओं में काफी उत्सुकता देखने को मिला वही पुलिस अधीक्षक द्वारा बेटी सुरक्षा को लेकर जागरूकता की अपील करते नजर आए।

तो वही कार्यक्रम में शामिल हुए प्रेमनगर क्षेत्र विधायक खेल साय सिंह , सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, एसपी रामकृष्ण साहू, नगरपालिका अध्यक्ष के,के अग्रवाल , जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े , रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष रामकृष्ण ओझा, नगरपालिका एल्डरमैन राहुल अग्रवाल , एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह , एसडीएम रवि सिंह , तहसीलदार संजय राठौर सोसायटी अध्यक्ष राजू सिंह, व अन्य लोग उपस्थित।
तो वही समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल बॉबी, प्रवेश गोयल, व अन्य सहयोगी मौजूद थे।