ख ख सू : मानवता को शर्मसार करते तस्वीर आई सामने ,,युवक को घँटों एक्सीवेटर मशीन से बांधकर पीटा,,, पुलिस ने किया अपराध दर्ज….
1 min read
सूरजपुर : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरहरी में सोमवार की दोपहर घर से रुपये लेकर धान बीज लेने निकले एक आदिवासी युवक को ठेकेदार तथा उसके गुर्गों द्वारा पकड़ने और जेसीबी मशीन में बांधकर रात भर पिटाई करने का मामला सामने आया है। रात में युवक के घर नहीं पहुंचने पर स्वजनों को मंगलवार की सुबह उसकी खोजबीन शुरू की तब इस बात का पता चला।

वे घटनास्थल पहुंचे और किसी तरह युवक को इनके चंगुल से छुड़ाने के बाद उसे लेकर घर पहुंचे।जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी 35 वर्षीय कलिंदर राम पिता कछरिया सोमवार को अपने घर से चार हजार रुपये लेकर धान बीज लेने के लिए निकला था। इस दौरान वह दूसरे गांव मायापुर पहुंच गया, जहां सड़क निर्माण के काम में लगे JCB मशीन मैं तथा अन्य वाहनों को वह देखने लगा। इसी दौरान ठेकेदार के कर्मचारियोंने उसे पकड़ लिया और JCB में बांधकर पिटाई करने लगे। युवक का कहना है कि ठेकेदार व कर्मचारियों से बार-बार छोड़ने के लिए कहने पर भी उन्होंने उसे नहीं छोड़ा और रात भर पीटते रहे। बताया जा रहा है।
ठेकेदार के कर्मचारियों ने चोर समझकर उसकी अमानुषिक तरीके से पिटाई की थी। तो वही पीड़ित की बात सुनकर पुलिस ने आरोपियों के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना कर रही है ।