ख ख सू: धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी,, जश्न और भाईचारे के साथ नजर आया नगर में जुलूस,,,
1 min readसूरजपुर – जश्ने ईद मिलादुन्नाबी जिले में हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी-उल- अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इस दिन को ईद मिलादुन्ना्बी के नाम से जाना जाता है इस बार ईद मिलादुन्ना्बी नौ अक्टूबर रविवार के दिन मनाया गया।
जहा आयोजन को लेकर समाज के लोगोंं मेंं काफी उत्साह रहा। वहीं सूरजपुर के जामा मस्जिद से जुलूस निकाल कर महगंवा पंच मंदिर के पास पहुंचा और वहां से जुलूस लेकर तमाम लोग अग्रसेन चौक पहुंचे जहां से नवापारा को मिलाकर जुलूस वापसी सूरजपुर कोतवाली के पास पहुंची जहां पर आधे घंटे का कार्यक्रम रखा गया जिसमें हुजूर की बातें वह बयान बताया गया।
जुलूस के दौरान जामा मस्जिद मौलाना ने अगुवाई कर समा बांधा हुआ था।।
वही जुलूस की अगुवाई में जामा मस्जिद मौलाना मुफ्ती मुताबिर आलम के नयाब सदर , सेक्रेटरी, जामा मस्जिद मस्जिद के सदस्य दिलावर खान , इश्तियाक अहमद, नौशाद अहमद ,दिलशाद अहमद, अनवर खान ,अरमान मंसूरी , पप्पू खान, समीर अहमद, रेहान, जीशान, मुकीद खान उर्फ जानी शमरोज खान, नदीम खान, आमिर खान।
तो वही लंगर खानी बड़ी तादाद पर की गई थी जिसमें, इरफान कुरैशी शाहनवाज कुरैशी इमरान कुरैशी , जमाल अहमद ,इस्लाम खान, बबला अली, अमिर खान,फिरोज खान अफरोज खान अरमान खान अमन खान, अब्दुल्ला खान
रजा फाउंडेशन के सदस्य सद्दाम खान, सैफ, शाहिद खान, तमाम लोगों ने लंगर खान की इंतजाम किया गया था जुलूस के लिए ।
तो वहीं प्रशासनिक व पुलिस विभाग के आला अधिकारी खुद जुलूस में मौजूद थे-एसडीओपी प्रकाश सोनी, कोतवाली टीआई प्रकाश राठौर, यातायात प्रभारी बिरजू पांडे, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।