3088 मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान, डाक मतपत्र से मतदान भी शुरु ,, तीन दिनों तक रहेगा ज़ारी ,,,
1 min read..
Surajpur – सूरजपुर में विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान के लिए आज से मतदान कर्मियो का डाक मतपत्र से मतदान शुरु हो गया है जहा आज 8 नवंबर से 10 नवंबर तक मतदान कर्मी मतदान करेंगे जहां प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर के कुल 3088 मतदान कर्मी डाक मतपत्र से मतदान करेंगे,, जहा मतदान कर्मियो का दुसरे चरण के निर्वाचन का प्रशिक्षण शुरू है।
ऐसे में प्रशिक्षण स्थल में ही मतदान के लिए सुविधा केंद्र बनाया गया है,, जहा वोटिंग भी होगी, , ऐसे में सूरजपुर के शासकीय महाविद्यालय , शासकीय बालक हायर सेकेंडरी और शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में सुविधा केंद्र बनाया गया है,, वही डाक मतपत्र के लिए जिला निर्वाचन के द्वारा पुरी तैयारी की गई है।
जहा जिला निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर रवि सिंह ने बताया कि जिले में तीन केंद्र बनाया गया है वहीं तीन दिनों तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी और जिसमें कुल 3088 मतदान कर्मी जो डाक मतपत्र से मतदान करेंगे ।