ख ख सू: जिलास्तरीय स्वास्थ्य एंव जागरूकता शिविर 630 लोगो किया गया उपचार..
1 min read
सूरजपुर – बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संचालक आयुष विभाग एवं कलेक्टर के निर्देश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ के.डी मिश्रा एवं डॉ रजनीश जायसवाल जिला नोडल अधिकारी के निर्देशन मे सूरजपुर के स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर के प्रांगण में निशुल्क एक दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति सभी के लिए निरापद है और सभी को आयुष चिकित्सा की सेवाएं लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे शिविर प्रत्येक 3 माह में ब्लॉक स्तर पर आयोजन होनी चाहिए।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा द्वारा आयुर्वेद की महत्व को विस्तार से बताया गया एवं उनके प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर करने को सभी से आग्रह किया।कार्यक्रम को नपा अध्यक्ष के के अग्रवाल, अश्वनी सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , बिहारी कुलदीप,उषा सिंह व लालचन्द अग्रवाल ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर इस्माइल खान ,मनोज डालमिया ,जफर हैदर, प्रवेश गोयल,हरिदास, मोतीलाल चंद्र ,आरएन मिश्रा डॉक्टर आरके त्रिपाठी सिविल सर्जन आदि उपस्थिति थे।शिविर में मुख्य रूप से वात रोग अर्श रोग बवासीर भगंदर चर्म रोग मधुमेह बाल रोग स्त्री रोग एवं अन्य मुख्य मुख्य बीमारियों का उपचार परामर्श आयुर्वेद एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श देकर औषधियों का वितरण किया गया । शिविर में पैथोलॉजी जांच नारी स्वैदन कार्य एवं काढ़ा वितरण किया गया। जिसमें आयुर्वेद के 630 रोगी होम्योपैथी 185 खून जांच 206 लोगों का एवं नारी स्वैदन पुरुष 25 महिला 35 रहे जो आयुर्वेद उपचार से लाभान्वित हुए। शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ कुलदीप द्विवेदी डॉ वीएन त्रिपाठी डॉक्टर राजेश चंद्र शुक्ला डॉक्टर संतोष सिंह शिव शंकर पाठक डॉ उमेश बलानी मेघा शिल्पी मिथलेश विश्वकर्मा डॉ दिवाकर सिंह डॉ मुकेश गुप्ता आयुर्वेद फार्मासिस्ट अजय समझदार शिवप्रसाद दाऊ राम भूषण निषाद प्रेम जंघेल रोशन सिंह रीना लखना राम राजवाड़े रामधन सिंह सुरेंद्र कुजुर धनसर भरत कुमार सुभाष भास्कर आदित्य शर्मा डॉक्टर डॉक्टर लोकेश्वरी साहब मुंशी लाल सैनी राकेश पटेल ममता पैकरा गणेश पैकरा चंद्रकला साहू प्रिंस गुप्ता दिलेश्वर लक्ष्मण प्रीति सविता रुचि सीखा सोनम जायसवाल सुमा विमला नितेश मालानी शांति कुजूर आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला आयुर्वेद अधिकारी केडी मिश्रा, आभार व्यक्त डा रजनीश जायसवाल, संचालन डॉ एस के त्रिपाठी द्वारा किया गया।