स्कूली बच्चों को खाना नहीं देने के मामले मे कार्रवाई से असंतुष्ट ABVP ने किया प्रदर्शन…
1 min read
सूरजपुर – सूरजपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया,, जहा प्रतापपुर के एक निजी स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग करते नजर आए,, दरअसल दस दिनों पहले एक निजी स्कूल के छात्रावास में बच्चो को सजा के तौर पर दो दिनो तक भूखा रखा गया था।
एसे में स्कूल के प्राचार्य और स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही न होने के कारण विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन करते नजर आए,, वही डिप्टी कलेक्टर के द्वारा आगामी दस दीनो मे कार्यवाही का अश्वासन के बाद प्रदर्शन बंद किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने क्या कहा..
तो वहीं विद्यार्थी संगठन के अंकुर पटेल ने बताया कि 10 दिनों की मोहलत कार्यवाही के लिए दी गई है, अगर इसके बाद कार्रवाई नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और फिर से कलेक्टर का घेराव करेंगे वह साथी शिक्षा विभाग का भी घेराव करेंगे और प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।