देवगढ़ कांवर यात्रा शिवभक्त 25 को होंगे रवाना…..
1 min read
सूरजपुर
श्री नवयुवक दुर्गा मण्डल के तत्वधान में प्रतिवर्ष की •ाांति जमदाग्निी ऋषि की तपोभूमि देवगढ़ धाम में अर्द्धनारेश्वर शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए जिले से लगभग पांच हजार शिवभक्त कांवर लेकर रवाना होंगे. इस संबंध में श्री नवयुवक दुर्गा मण्डल के प्रमुख मदनलाल गोयल व व्यवस्थापक नरेश बंसल ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह उत्तरवाहिनी रेणुका नदी के तट छठघाट से विगत 28 वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए शिवभक्त पैदल कांवर लेकर रवाना होंगे. शिवभक्तों के लिए नगर के समाजसेवियों व स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है. जिसमें लांची में लालचंद अग्रवाल, केतका में बैजनाथ अवधेश अग्रवाल, राजापुर में भोले की फौज करेगी मौज, महंगई में घीसू राम विजय कुमार व पवन कुमार महेश कुमार बड़पारा में रामेश्वर दास रमेश जिंदल के द्वारा जगह-जगह जलपान व भोजन की व्यवस्थाएं नि:शुल्क की गई है. वहीं देवगढ़ में श्री नवयुवक दुर्गा मण्डल के द्वारा विशाल भण्डारे के साथ रात्रि जलपान की व्यवस्था त्रिभुवन सेवा समिति बैकुण्ठपुर के द्वारा की जायेगी. देवगढ़ धाम में रात्रि में शिवजी का भव्य श्रृंगार व अभिषेक एवं रात्रि जागरण एवं संकीर्तन का आयोजन होगा.आयोजन को सफल बनाने में धरमवीर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, बिंदर अग्रवाल, राजेश तायल, विजय साहू, प्रेम सोनी, गैबीनाथ साहू, ललित अग्रवाल, सुनील बंसल, राकेश अग्रवाल, विजेन्द्र गुप्ता, राजेश साहू, बनारसी ठाकुर, संजय रोहिल्ला, राजेश अग्रवाल, पवन बंसल, मुकेश अग्रवाल, शुभम कसेरा, धरमपाल राजवाड़े, प्रेम ठाकुर सहित मण्डल के सदस्य आयोजन की व्यापक तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं.
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook