मासूम छात्र की मौत के जिम्मेदार को फांसी की मांग,, जातिगत भेदभाव का कांग्रेस सरकार पर आरोप,, बीएसपी ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,,,
1 min readसूरजपुर
राजस्थान में जातिवाद के कारण 9 वर्षीय छात्र इन्द्र मेघवाल के मौत के जिम्मेदार को फांसी की सजा देने एवं राजस्थान सरकार को भंग करने की मांग को लेकर बहुजन समाज वादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुरजपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया,,जहा तहसीलदार को संदर्भित पत्र के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर ईकाई ने अवगत कराया कि विगत दिनांक को जातिवाद के चलते स्कूल में घड़े से पानी पीने पर राजस्थान के जालोर के 9 वर्षीय इन्द्र मेघवाल को उसके शिक्षक छैल सिंह ने इतना मारा की ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इसके पहले भी राजस्थान में जितेन्द्र मेघवाल नामक युवक को मुछे रखने की वजह से जातिवादियों ने हत्या कर दिया था एवं आज भी दलितों को घोड़ी पर चढ़ने पर भी हत्या कर जाती है राजस्थान इस समय भारत देश में ऐसा राज्य है जहां पर दलितों पर जातिगत भेदभाव के कारण सबसे ज्यादा अन्याय, अत्याचार की घटनाएं हो रही है राजस्थान की कांग्रेस पार्टी की सरकार जातिवाद पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
ऐसे में राजस्थान सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी की यह मांग है कि 9 वर्षीय इन्द्र मेघवाल की हत्या के दोषी स्कूल शिक्षक छैल सिंह को फांसी की सजा दिया जाये ताकि बार-बार ऐसी जातिगत घटना को दोहराया न जा सके। इन्द्र मेघवाल के परिवार को सरकार के तरफ से पांच करोड़ का मुआवजा दिया जाये और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जावे।