ख ख सू big breaking : ट्रेन के डिब्बे में फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश,, स्टेशन में हड़कंप,, जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
सूरजपुर -सूरजपुर के विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में एक युवक की ट्रेन की बोगी में फांसी पर लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई,, जहा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है,, वही मृतक की शिनाख्त बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी प्रदीप पोया के रुप में हुई है ।
फिलहाल मृतक के परिजनो को सूचना देकर विश्रामपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है,, गौरतलब है की विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के लूपलाइन में यात्री ट्रेन की बोगी बीते कई दिनों से खड़ी थी,, ऐसे में मृतक की फांसी पर लटकी लाश मिलने पर प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है फिलहाल पुलीस जांच में जुटी हुई है।