चक्रवाती तूफान का कहर सूरजपुर जिले में घर, स्वास्थ्य केंद्र और फसलें क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति बाधित..
1 min readसूरजपुर । कल देर शाम सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत झांसी में चक्रवाती तूफान ने दस्तक दी, जिससे गांव में भारी तबाही मच गई। तेज हवाओं और चक्रवात ने एक ग्रामीण के घर को चारों ओर से घेर लिया और छप्परों को उखाड़कर दूर फेंक दिया।
इस प्राकृतिक आपदा ने न केवल घरों को, बल्कि गांव में निर्माणाधीन उप-स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे सेट को भी भारी नुकसान पहुंचाया है,,तूफान की ताकत इतनी ज्यादा थी कि निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र की छत भी उखड़ गई। इससे निर्माण कार्य पर बुरा असर पड़ा है।
फसलें भी बर्बाद..
गांव के खेतों में लगे फसलों को भी इस चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि खेतों में लगी फसलें जमीन पर बिछ गईं। किसानों को इस प्राकृतिक आपदा से गहरा आर्थिक नुकसान हुआ है। कई किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, और अब उन्हें सरकार से मदद की उम्मीद है।
बिजली आपूर्ति बाधित..
तूफान के कारण गांव में बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई। शाम 5 बजे से ही पूरे गांव में अंधेरा छा गया, जब तेज हवाओं की वजह से खेत में लगा ट्रांसफार्मर चक्रवात की चपेट में आकर झुक गया। बिजली विभाग की टीमें इस पर काम कर रही हैं,
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:
हालांकि, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है कि इस चक्रवात में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घरों की स्थिति देखकर ये साफ हो जाता है कि आर्थिक नुकसान काफी बड़ा है। चक्रवात के कारण घरों का ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, और लोगों को पुनर्निर्माण के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
चक्रवाती तूफान ने ग्राम पंचायत झांसी में भारी नुकसान पहुंचाया है। घरों, फसलों और स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ गांव की बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। ग्रामीण इस तबाही से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा ने गांव के लोगों के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
VIDEO:-
follow on Google News