नामांकन के लिए उमड़ा समर्थको का हुजूम,, नामांकन के आखरी दिन दिखी चुनावी सरगर्मी…
1 min readSURAJPUR : सूरजपुर के प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशीयो ने रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन के साथ आज नामांकन दाखिल कर दिया , जहा प्रदेश के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव भी रैली में शिरकत हुए और तीनो प्रत्याशियो के नामांकन दाखिल कराने पहुंचे।
साथ ही डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के द्वारा सूरजपुर में चुनावी कार्यालय का उदघाटन भी किया गया। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का दावा किया वही डिप्टी सीएम भी प्रदेश में अधिक सीटों से जीत हासिल करने की बात की ।
कांग्रेस से बागी हुए सदस्यों को कैसे मनाएगी कांग्रेस ,,,!!
जहां टीएस सिंह देव ने कहा कि हम उनके पास जाकर उन्हें मनाएंगे नहीं माने तो उनके कंधों पर हाथ रखकर उन्हें समझाएंगे,, वह बताएंगे कि भावना में लिए कदम मैं किसी का भाला नही हुआ है हम को काम करना है और अपने लिए नहीं काम करना है। लोगों के लिए काम करना है व नागरिकों के लिए काम करना हैं।
जहा मीडिया ने पूछा कि ओपिनियन पोल आपका नाम मुख्यमंत्री की लिस्ट में आ रहा है तो उन्होंने क्या कहा,,,
जहां टीएस सिंह देव ने बताया कि यह पूरा फैसला आला कामन का रहता है वो सब की राय लेती हैं वह सब की जानकारी लेकर काम करते हैं,, जहां हम लोग जॉइंट लीडरशिप को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं ,,जिसकी अगवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। अगर हम चुनाव जीते हैं ,,यह तो स्वाभाविक सी बात है कि पहला नाम मंत्री भूपेश बघेलकर रहेगा बाकी पूरा फैसला आला कामन करती है जो निर्णय रहेगा उसका पालन हम सब कोई करेंगे।
नामांकन के छठवें व आखिरी दिन प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-04 से 4 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देश पत्र क्रय किया तो वहीं 9 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-05 से 2 अभ्यार्थियों ने क्रया किया व 22 ने जमा तथा प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-06 से 3 ने क्रय किया और कुल 11 अभ्यार्थियों ने अपना नामांकन जमा किया। तो वहीं सभी प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 42 अभ्यार्थियों ने पर्चा जमा किया।