आरक्षक वसीम ने साहस से विशालकाय अजगर को किया काबू ,,
1 min read
सूरजपुर : नगर के मिश्रा गली के लोग उस समय दहशत से मुक्त हुए जब एक आरक्षक के साहस से विशालकाय अजगर को काबू में कर उसे फारेस्ट के हवाले किया गया। इस फॉरेस्ट के जिम्मेदार अफसर अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे।
वाक्या, शनिवार का है जब रात में नगर के मिश्रा गली में अचानक एक विशालकाय अजगर विचरण करते दिखा और लोगो के घरों में घुसने को आतुर था। इस दौरान कुछ लोगो के छेड़छाड़ करने पर अजगर झाड़ियों में जा घुसा पर वह रिहायशी बस्ती के बिल्कुल नजदीक था। जिससे लोग काफी डरे हुए थे। अजगर से निजात के लिए वन अफसरों को फोन लगाते रहे पर यहां वन विभाग के कहा इतना संजीदा अफसर है जो फोन रिसीव कर लें जबकि इस जिले में हाथियों व भालू के आतंक की खबरें आम है पर अफसर खास है। बहरहाल, मोहल्ले के जिम्मेदार शख्स व पत्रकार चंचलेश श्रीवास्तव ने लाइन में पदस्थ आरक्षक वसीम राजा को काल कर बुलाया और राजा ने दिलेरी दिखाते हुए करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद अजगर को काबू कर बोरे में बंद कर सूचना वन अफसरों को दी गई। जिस पर मौके पर पहुँचे वन कर्मी अजगर को ले गए तब कहीं जाकर मोहल्ले के लोगो ने राहत की सांस ली।