ख ख सू: कोयला खदान कर रहा ग्रामीणों का जीवन तबाह,, प्रशासन भी बना हुआ है कठपुतली,, ग्रामीणों का आक्रोश जल्द आन्दोलन में होगा तब्दील,,
1 min readसूरजपुर – जिले के एस ई सी एल विश्रामपुर के गायत्री भूमिगत कोयला खदान इलाके के पोंडी गांव के ग्रामीण बेहद परेशान हैं, जहा एक ओर नौकरी मुआवजा का अभाव तो दूसरी ओर भूमिगत कोयला खदान के कारण गांव का जलस्तर कम हो गया है,, गांव के हैंडपंप से लेकर बोरवेल सूखे पड़े हैं,, ग्रामीण डबरी नाले का पानी पीने को मजबूर हैं,, वही कोयला खदान खुलने से पहले रोजगार समेत मूलभूत सुविधाओं को देने की बात करने वाला प्रबंधन आज काला हीरे के खान का मजा ले रहा है और इलाके के ग्रामीणों का शोषण कर रहा है,, ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप समस्या के निराकरण की मांग किए है,, जहा मांग न पुरा होने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन की चेतावनी देते नजर आए।