ख ख सू: नगर सेना की बाढ़ आपदा रेस्क्यू टीम ने बांगों बांध से निकाला पति पत्नी का शव,, दो दिनो तक चला रेस्क्यु,, क्षेत्र में मातम…..
1 min read
सूरजपुर – प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सोहरगड़ई के बांगो बांध में मंगलवार को नाव से नदी पार करने के दौरान पांच लोग डूब गए थे,, जहा तीन लोगो ने तैरकर अपनी जान बचा लिया था,, वही हरिहरपुर निवासी पति पत्नी डूब गए थे,, जिसके बाद से ही नगर सेना की बाढ़ एवम राहत बचाव की टिम लगातार रेस्क्यु कर रही थीं जहा आज दोनो पति पत्नी के शव को बरामद कर लिया,, फिलहाल प्रेमनगर पुलिस विवेचना में जुटी हुई है,, वही इलाके में शोक का माहोल बना हुआ है ।