महंगाई भत्ता व गृह भत्ता की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने ….
1 min readसूरजपुर
छत्तीसगढ़ अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले महंगाई भत्ता व गृह भत्ता की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल होकर अपनी मांगों को बुलंद किया।आज का धरना प्रदर्शन राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार”गायन के साथ प्रारंभ हुआ।आज तीसरे दिन जिला कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न विकासखण्डों में हो रहे आंदोलन में शामिल होकर अपने साथियों का हौसला अफजाई किया गया। आज विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री जी यथासमय में मांगे पूरी करने की बात कही जिस पर सभी आक्रोशित हैं।सभी कर्मचारियों ने भी यथासमय निर्णय लेने को कहा है। आज तीसरे दिन जिला मुख्यालय में रंगमंच मैदान सहित समस्त विकासखण्डों में कर्मचारियों का जन सैलाब रहा। स्कूलों से लेकर सरकारी दफ्तरों तक में ताले लग गए हैं।कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि शासन कर्मचारियों के मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, 29 जुलाई को जिले में महारैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त विकासखण्डों के साथी जिले में उपस्थित होकर महारैली में शामिल होकर कुम्भकर्णी नींद में सो रही सरकार को जगायेंगे।आज के तृतीय दिवस धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में सम्बद्ध जिले के समस्त संगठनों के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।