CG Surajpur News: बिजली संकट गहराया लगातार कटौती से ग्रामीण बेहाल, विभाग फॉल्ट का दे रहा हवाला..
1 min readBhaiyathan : भैयाथान विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बिजली संकट गंभीर रूप ले चुका है। लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। 24 घंटे में केवल 8 घंटे ही बिजली मिलने के कारण लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है। विभागीय अधिकारी हर बार 33 केवी, 11 केवी या लोकल फॉल्ट का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।
केवरा फीडर की बदहाल स्थिति – केवरा फीडर से जुड़े बड़सरा, बसके, गोविंदागढ़, सांवरांवा, कुरीडीह, खडापारा, कर्रौंदामुड़ा, दनौली, तरका और पपराखांड जैसे दर्जनों गांवों में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। सरकारी आदेश के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली सप्लाई की जानी चाहिए, लेकिन केवरा फीडर के अंतर्गत आने वाले इन गांवों में मुश्किल से 8 घंटे बिजली मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भी नियमित नहीं है, कभी दिन में कटौती होती है तो कभी रात में।
ग्रामीणों की परेशानी: बिजली कब आएगी कोई भरोसा नहीं – कई ग्रामीण का कहना है कि बिजली कटौती अब आम बात हो गई है। 24 घंटे में 20-25 बार बिजली का जाना और आना लगा रहता है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं इनवर्टर चार्ज न होने के कारण घरों में अंधेरा छा जाता है। गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत और बिजली की अनुपलब्धता ने लोगों को और परेशान कर दिया है।
रातों में बिजली कटौती ने बढ़ाई मुसीबत – ग्रामीणों का कहना है कि रात में बिजली कटौती से हालत और भी बदतर हो जाती है। लोग गर्मी के कारण सड़कों पर टहलने को मजबूर हो जाते हैं। इनवर्टर चार्ज न हो पाने से घरों में अंधेरा बना रहता है। पानी की टंकियों में पानी नहीं भर पाता और दिन भर की थकान के बाद भी ग्रामीण रातों में ठीक से सो नहीं पा रहे हैं।
बिजली विभाग का बचाव: फॉल्ट को बताया समस्या की जड़– जब इस बारे में बिजली विभाग से बात की गई तो जेई लाल बंजारे ने बताया कि 33 केवी और 11 केवी के फीडर में बार-बार फॉल्ट आ रहा है, जिसकी वजह से बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ पोल्स पर लगे इंसुलेटर्स खराब हो गए हैं और तार टूटने जैसी समस्याएं भी सामने आई हैं। इन वजहों से बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने दावा किया कि हर बार फॉल्ट की मरम्मत के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही स्थिति में सुधार होगा।
ग्रामीणों का गुस्सा और असंतोष – बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण अब आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि विभाग केवल बहाने बना रहा है और कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग हर बार फॉल्ट का बहाना देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है, जबकि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
क्या समस्या का कोई समाधान होगा? – भैयाथान के ग्रामीण लगातार बिजली की इस समस्या से जूझ रहे हैं और उनका सब्र अब टूटता जा रहा है। बिजली विभाग की ओर से किए जा रहे अस्थायी सुधार से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द इस संकट का स्थायी समाधान निकाले, ताकि उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।