CG SURAJPUR NEWS – हद से ज़्यादा शराब पीना युवक को पड़ गया भारी,, चली गई जान गाँव मे मातम..ख ख सू ।
1 min read
सूरजपुर – सूरजपुर में युवक की अधिक मात्रा में शराब पी लेने से जान चली गई,, मामला ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर के 32 वर्षीय नोहर साय कई दिनों से शराब पी रहा था ,,जहां तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा सूरजपुर जिला चिकित्सालय लाया गया।
वहीँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,,जहां सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह बताया कि लिमिट से ज्यादा शराब पीने से युवक की मौत हो गई वहीँ युवक की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
दरअसल सूरजपुर ग्रामीण बाहुल्य जिला होने की वजह से यहां आसानी से शराब मिल जाती है,, वहीँ ग्रामीण इलाकों में शराब का पीना साधारण सी बात है,,जहां शराब की गुणवत्ता व अत्याधिक उपयोग की वजह से ग्रामीणों को कई प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।
हलाकि ऐसे में सीएमएचओ ने लोगों से अत्याधिक शराब नहीँ पीने की अपील की है।