CG SURAJPUR NEWS-NDPS एक्ट के तहत सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,, एक नाबालिग, दो महिला समेत तीन गिरफ्तार,,
1 min read
सूरजपुर । पुलिस सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला के दिशा-निर्देश में सूरजपुर पुलिस के द्वारा लगातार अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान मलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21/07/23 को धाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक होण्डई कार क्रमांक जेएच 01 एचए 2070 जिसमें कुछ लोग नशीली दवाई लेकर बिक्री करने कोरिया की और जा रहे थे ।

जिसे ग्राम पवित्रा में घेराबंदी कर तलाशी लेने पर आरोपियो कसे नशीली दवाईयां मिलने पर अपराध क्रमांक 316/23 पारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।बरामद नशीली दवाईया एविल इंजेक्शन 200 नग,टी जेसिक इंजेक्शन 750 नग जिसकी बाजार कीमत करीब 4 लाख 75 हजार रुपये गिरफ्तार ।
आरोपी खुशबू खातून पति मंसूर अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी दलेली, थाना मेटाल, जिला गढ़वा झारखण्डशबनम निशा पिता असीम खान उम्र 25 वर्ष हालमुकाम बचरापोडी थाना खडगवा विधि विरुद्ध अपचारी बालक कुल तीन आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया व अन्य एक आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।
कोतवाली टीआई लक्ष्मण सिंह उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े प्रधान आरक्षक तालिब शेख आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिॆर्र राम कुमार नायक राधेश्याम साहू महिला आरक्षक चिंता चंदा भास्कर सकरी रहे।