CG NEWS: ट्रांसपोर्टर हुआ लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार,,मामला साइबर सेल पहुंचा,,
1 min readसूरजपुर 14 अगस्त 2023
विश्रामपुर से ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है,,जहाँ ट्रांसपोर्टर से लाखों रुपये की ठगी हुई है,,वहीँ पीड़ित ने इसकी शिकायत साईबर सेल से की है,,मामले में पुलिस अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है,,
क्या है पूरा मामला ,,,
दरअसल विश्रामपुर निवासी त्रिवेणी ट्रांसपोर्ट के मालिक अजय पाल सिंह ने चेक क्लीयरेंस की जानकारी के लिए IDBI बैंक के कस्टमर केयर का कांटेक्ट नम्बर गूगल में सर्च करना चाहा,,और बैंक में लगे चेक के सम्बंध में जानकारी चाही,,जहां एक अज्ञात ठग व्यक्ति की ट्रांसपोर्टर से बात हो गई,, और उसने एक दूसरा नम्बर देते हुए,,उस नम्बर पर बात कर जानकारी देने को कहा,,वहीँ ट्रांसपोर्टर ने उस व्यक्ति द्वारा बताए गए नम्बर पर बात की तो उसने ATM कार्ड मांगा,,जहां ATM कार्ड नहीं होने पर एनिडेस एप्प डाउनलोड करने कहा गया,,और आधारकार्ड मांग लिया और जैसे ही आधार कार्ड दिया।
तत्काल ट्रांसपोर्टर को OTP आ गया, व OTP नम्बर ट्रांसपोर्टर ने अज्ञात व्यक्ति को जैसे ही बताया की उनके दूसरे अकाउंट यूनियन बैंक से 91000 कट गए, वहीँ तीन बार मे पाँच लाख इकानबे हज़ार रुपये अज्ञात अकाउंट नम्बर में ट्रांसफर हो गए, जहाँ अज्ञात ठग के द्वारा पीड़ित का मोबाइल भी हैक कर लिया गया,,जहां इसकी सूचना ट्रांसपोर्टर ने यूनियन बैंक के कस्टमर केयर समेत साइबर सेल को दी है ।
साइबर सेल की कार्यवाही ….
ऑनलाइन ठगी मामले में साइबर सेल के प्रभारी नीलांबर मिश्रा ने NDTV को जानकारी दी कि पीड़ित अजय पाल सिंह से मामले की जानकारी प्राप्त कर साइबर क्राइम की पोर्टल पर शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई गई है,,वहीँ ठगी की रकम को होल्ड कराने का प्रयास जारी है,,जहाँ FIR के बाद आगे की जांच कि जाएगी।