CG NEWS – Livelihood College हेतु अतिथि प्रशिक्षकों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी : ख ख सू ..
1 min read
सूरजपुर। जिला परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज पर्री की सहायक परियोजना अधिकारी के जानकारी अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज के अतिथि प्रशिक्षकों का चयन किये जाने हेतु साक्षात्कार पश्चात् पात्रता सूची दावा आपत्ति हेतु 18 जुलाई 2023 तक नियत कर जारी किया गया था।
अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण उपरांत मेरिट क्रम अनुसार चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेबसाईड www.surajpur.gov.in अथवा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।