जाति,निवाश प्रमाण पत्र बनने में छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओ को देखते हुए युवा नेता दीपक कर ने सूरजपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….
1 min readEC AMIR KHAN
सूरजपुर
आज सामाजिक कार्यकर्ता व युवा कांग्रेस के नेता दीपक कर ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर तहसीलों में जाति,निवाश प्रमाण पत्र बनने में छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओ से अवगत कराते हुए व्यवस्था को सुधारने की मांग की ..ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सूरजपुर तहसील में लगभग हजारो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपना जाती,निवाश ,प्रमाण पत्र बंनने के लिए आवेदन किया हुआ है किंतु 6 महीनों से लेकर 1 वर्ष होने को आ गए है किंतु आज दिवश तक उनका जाती और निवाश प्रमाण पत्र नही बना है ,छात्र-छात्राये और उनके परिजन अपने जाती निवाश प्रमाण पत्र के लिए 5 -6 महीनों से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे है और जवाबदेह अधिकारी उनको यह बोलकर घुमा रहे है कि सर्वर ही नही है ,लगातार यह समस्या बताकर छात्र-छात्राओं को 5 से 6 महीनों से घुमाया जा रहा है । गरीब ग्रामीण छात्र अपने परिजनों के साथ लगातार तहसीलों के चक्कर काट रहे है और आर्थिक समस्याओं का भी उन्हें सामना करना पड़ रहा है । अभी वर्तमान में विद्यालय व महाविद्यालयो में नया शिक्षा सत्र भी प्रारंभ हो गया है ऐसे में उन्हें जाती,निवाश प्रमाण पत्र सम्बंधित दस्तावेज की भी आवश्यकता पड़ रही है प्रवेश के लिए ,साथ ही छात्रवृत्ति के लिए भी यह दस्तावेज अति आवश्यक है जिसके कारण छात्र-छात्राएं और और उनके परिजन भी प्रमाण पत्रों के न बनने से काफी चिंतित है ।
इससे पूर्व में भी जाती ,निवाश प्रमाण पत्र के न बंनने से कई सारे छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ा है इस वर्ष भी इसी तरह की समस्याएं विद्यमान है जिसके कारण छात्र-छात्राएं और उनके परिजन चिंतित है । छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति बहुत मायने रखता है क्योंकि छात्र अपनी पढ़ाई से सम्बंधित जरूरत की चीजों को इसी के माध्यम से पूरा कर पाते है और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे परिवारों को भी इससे काफी हद तक राहत मिलती है ,ऐसे में जाति, निवाश प्रमाण पत्र के न बनने से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति सहित विद्यालय व महाविद्यालयो में प्रवेश से भी वंचित होना पड़ेगा ।
उन्होंने इस समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए इसका त्वरित निराकरण करने की मांग की है !
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook