CG NEWS -कलेक्टर ने हाईटेक नया बस स्टैंड एवं गौठान का किया निरीक्षण….
1 min readEC AMIR KHAN
सूरजपुर
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने आज नगर स्थित हाईटेक बस स्टैंड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, बसों के आवागमन की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर को नियमित साफ-सफाई रखने एवं पौधारोपण करने निर्देशित किया। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकान के लिए बन रहे निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया एवं निर्माण कार्य के धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की एवं सीएमओ को कार्य में प्रगति लाने ठेकेदार को निर्देशित करने कहा है।
कलेक्टर सुश्री आरा ने महगवां स्थित गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने के फेंसिंग व्यवस्था का अवलोकन किया तथा अतिक्रमण रोकने बाउंड्रीवाल की व्यवस्था करने एवं गेट लगाने निर्देशित किया। उन्होंने गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट बिक्री की जानकारी ली तथा नियमित गतिविधियां चालू रखने निर्देशित किया है। उन्होंने गौठान जहां गड्ढे हैं उन्हें समतलीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में स्थित कांजी हाउस का भी जायजा लिया तथा कांजी हाउस में पैरा एवं चारा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने गौठान में विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के लिए शेड निर्माण करने कहा। इस दौरान तहसीलदार संजय राठौर, नगर पालिका सूरजपुर सीएमओ बुनकर, सिटी मिशन मैनेजर आभा एक्का सहित नगरीय क्षेत्र के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण –
कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 4 कब्रिस्तान गली में स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला स्व सहायता समूह से आमदनी के संबंध में चर्चा की तथा निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सुखा एवं गीला कचरा के समुचित उपयोग के लिए व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा। निरीक्षण के दौरान सुभाष चौक स्थित शॉपिंग कांपलेक्स बन रहे कार्यों का भी अवलोकन किया तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा गोमती ठेला वालों के लिए नियमित रोजगार उपलब्ध हो सके उसके लिए स्थान सुनिश्चित करने सीएमओ एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है।
खास खबर सूरजपुर.com पर सबसे पहले हिंदी समाचार पढ़ने के लिए हमें YouTube, whatsaap , Facebook