ख ख सू: पीएससी की परीक्षा में बढ़ चढ़ कर परीक्षार्थी हुए शामिल,, पांच परीक्षा केंद्रों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त,,
1 min readसूरजपुर– सूरजपुर जिला मुख्यालय में आज छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का दो पालियों में आयोजन किया गया है,, जहा पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए है,,जिनमे जिले भर के 1679 परीक्षार्थी शामिल होंगे,, जहा प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित है,, ऐसे में परीक्षार्थियो में उत्साह है,, वही सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व निगरानी के मद्देनजर पुलिस भी तैनात किए गए है,,
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी क्रम का पालन करते परीक्षा में बैठाया जा रहा है। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने सभी केंद्राध्यक्ष को पीएससी परीक्षा का देखरेख, प्रश्न पत्र के सीलबंद गोपनीय पैकेट्स को परीक्षा केन्द्र तक समुचित सुरक्षा व्यवस्था में पहुँचाना, परीक्षा में अनैतिक कार्यों, नकल आदि को रोकने, परीक्षा समाप्ति पश्चात अभ्यर्थियों की उपस्थिति की जानकारी एकत्रित करना एवं परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष से सीलबंद पार्सल- उपस्थिति पत्रक एवं अन्य प्रपत्र, उपयोग में लाई गई उत्तर पुस्तिकाएं, वीडियोग्राफी की सी.डी, खराब ,अवितरित उत्तरपुस्तिकाए एवं खराब, अवितरित प्रश्न पत्र पुस्तिकाए एकत्रित कर नोडल अधिकारी (परीक्षा) को जिला कोषालय सूरजपुर में सुपुर्द करने निर्देशित किया।
इन्हें बनाया गया परीक्षा केंद्र-
परीक्षा केन्द्र शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर, शा.मॉडल बालक उ.मा. विद्यालय सूरजपुर, सरस्वती उ.मा. विद्यालय सूरजपुर, शा.कन्या उ.मा.वि.सूरजपुर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बैठक में सहायक नोडल अधिकारी पी पी सिंह,डिप्टी कलेक्टर नंद पांडे, तहसीलदार संजय कुमार राठौर डॉ. एच एन दुबे, प्राचार्य, शासकीय रेवती रमन मिश्रा महाविद्यालय सूरजपुर, डॉ. विनोद साहू, ट्रेनर, सहायक अध्यापक, चंद्र भूषण मिश्र, ट्रेनर, सहायक प्राध्यापक, पी.सी.सोनी, ट्रेनर एवं केंद्र अध्यक्ष मौजूद रहे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में ऑनलाइन प्रवेश-पत्र के साथ आईडी दिखाना अनिवार्य होगा
ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जिनके पास परीक्षा केन्द्र के लिए आयोग द्वारा जारी किये गये ऑनलाईन प्रवेश-पत्र है, उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दें। जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है, तथा उपस्थिति सूची में भी फोटो नहीं है,ऐसे परीक्षार्थी से दो पासपोर्ट साईज फोटो प्राप्त कर तथा परीक्षार्थी से उसका मिलान कर एक फोटो प्रवेश पत्र में तथा दूसरा फोटो उपस्थिति सूची में चस्पा किया जाए तथा दोनों फोटो पर परीक्षा केन्द्र की सील लगाकर परीक्षार्थी को परीक्षा में प्रवेश दिया जाए। इस संबंध में विशेष सावधानी रखते हुए परीक्षार्थी के आधार कार्ड का भी मिलान, उसके फोटो से कर लें।जिन परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र नहीं हैं, तथा उनका नाम रोल-लिस्ट में भी नहीं है. उन्हें प्रवेश नहीं दिया जावे।परीक्षार्थी के हस्ताक्षर या फोटो में अंतर होने पर उक्त तथ्य तत्काल केन्द्राध्यक्ष के ध्यान में लाया जाए, जिनके द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन केन्द्राध्यक्ष आयोग को पृथक से प्रेषित करेंगे। प्रवेश-पत्र में दिये गये परीक्षार्थी के लिए निर्देश, अनुदेश मान्य किये जायेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पश्चात् परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाए। परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सहित अन्य आईडी दिखाना होगा जिससे उसकी पहचान होती हो।