ब्रेकिंग न्यूज़ : अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत..
1 min readSURAJPUR
सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पर्री इलाके में रविवार शाम एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान की जा रही है और अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पर्री क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं।