ब्रेकिंग न्यूज़ : सूरजपुर में बेखौफ चोरों का धावा! कलेक्ट्रेट के पास किराना दुकान में चोरी, CCTV के साथ छेड़छाड़, ताले तोड़े, लगभग 1 लाख से अधिक का माल ले उड़े..
1 min read
सूरजपुर: जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे प्रशासनिक दफ्तरों के आसपास भी बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं डर रहे। बीती रात माता कर्मा चौक के ठीक सामने स्थित किराना दुकान “स्वागत सेल्स” को चोरों ने निशाना बनाया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह चोरी जिला पंचायत कार्यालय और कलेक्ट्रेट से महज 10 मीटर की दूरी पर हुई, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
दुकान मालिक ने बताई वारदात की पूरी कहानी जब हमने दुकान के मालिक सईद अहमद से बात की, तो उन्होंने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और अलग-अलग कोनों में फेंका गया था। दुकान का शटर भी बंद कर दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो। जैसे ही उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं।
बगल में स्थित कार वॉशिंग दुकान भी चोरों के निशाने पर रही। वहां खड़ी दो गाड़ियों की वायरिंग काटकर चोर बैटरी और अन्य अहम पार्ट्स ले उड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़ी सफाई से फरार हो गए,
CCTV कैमरों का एंगल बदला, बल्ब तोड़े, ताकि पहचान न हो सके- चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी तैयारी कर रखी थी। उन्होंने दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरों का एंगल बदल दिया और रोशनी खत्म करने के लिए बल्ब भी तोड़ दिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने मुख्य दरवाजे के मजबूत ताले तोड़कर दुकान में रखा लगभग 1 लाख से अधिक का किराना सामान, दो मोबाइल सिगरेट, तेल और चिल्लर ले फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर साफ नजर आ रहे हैं, जो पहले दुकान के बाहर स्थिति का जायजा लेते हैं, फिर बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम देकर कुछ ही मिनटों में गायब हो जाते हैं। सवाल यह उठता है जब कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय जैसी प्रशासनिक इमारतों के पास इस तरह की वारदात हो सकती है, तो सूरजपुर के अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?
रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग के खुली पोल-
रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग की सच्चाई खुलकर सामने आ गई है। जिलेभर में चोरी की बढ़ती वारदातें कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। जब गश्त जारी है, तो फिर चोर कैसे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं? क्या पुलिस की पेट्रोलिंग सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है?
पुलिस ने शुरू की जांच : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान करने में जुटी हई है।