Breaking news : सूरजपुर जिले में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का बड़ा तबादला,,नये स्थान पर हुए नियुक्त देखें आदेश…!!
1 min read…
….
SURAJPUR
सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला करते हुए अधिकारियोंको नए स्थान पर नियुक्त किया, जहां यह तबादला पुलिस प्रशासन की दृष्टि से अधिकारियों को नए क्षेत्रों में सुनिश्चित करने का प्रयास है, जिससे वे अपने कार्यों को प्रभावी तरीके से संचालित कर सकें।
इनको मिली नई जिम्मेदारी….
निरीक्षक जगन कंवर को थाना प्रभारी ओड़गी से थाना प्रभारी भटगांव, निरीक्षक राजेन्द्र साहू को थाना प्रभारी भटगांव से प्रभारी जिविशा सूरजपुर, निरीक्षक फर्दीनंद कुजूर को प्रभारी जिविशा सूरजपुर से संशोधित कर प्रभारी यातायात, निरीक्षक मनीप्रसाद राजवाड़े को थाना प्रभारी रमकोला से थाना प्रभारी ओड़गी, निरीक्षक नीलांबर मिश्रा को रक्षित निरीक्षक सूरजपुर से प्रभारी साईबर सेल, निरीक्षक प्रमोद किसपोट्टा को रक्षित निरीक्षक सूरजपुर से थाना प्रभारी रमकोला, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह को रक्षित निरीक्षक सूरजपुर से थाना प्रभारी जयनगर, उप निरीक्षक विजय सिंह को चौकी प्रभारी बसदेई से थाना सूरजपुर, उप निरीक्षक विवेक खलखो को थाना प्रतापपुर से थाना सूरजपुर,
सहायक उप निरीक्षक बृजकिशोर पाण्डेय को प्रभारी यातायात से थाना ओड़गी, सहायक उप निरीक्षक बबिता यादव को रक्षित निरीक्षक सूरजपुर से थाना सूरजपुर, प्रधान आरक्षक 222 इसित बेहरा को थाना सूरजपुर से थाना चॉदनी, आरक्षक 514 रजनीश पटेल को थाना भटगांव से रक्षित निरीक्षक सूरजपुर, महिला आरक्षक 211 सरिता कुजूर को थाना भटगांव से थाना रामानगर और आरक्षक 603 दिनेश ठाकर को थाना जयनगर से थाना भटगांव स्थानांतरित किया गया है।