ब्रेकिंग : बिजली विभाग के कार्यालय में आग, बड़ा हादसा टला
1 min read
सूरजपुर, 25 मार्च: जिले के बिजली विभाग कार्यालय में अचानक आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से आग भड़की, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
कर्मचारियों में मची हलचल, तुरंत दी गई सूचना
आग तेजी से फैलने लगी, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हालांकि इस आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही जिसे जल्द ही बहाल कर दिया गया।
तो वहीं मौके पर मौजूद बिजली विभाग के (राजेश लकड़ा AC अधिकारी) ने बताया कि सभी AE – JE, निर्देशित किया गया है कि सब-स्टेशन में जमा सूखी घास और कचरे की जल्द से जल्द सफाई कराई जाए। अधिकारी ने कहा कि लापरवाही से आग जैसी घटनाएं होती हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।