Bear Surajpur news – चरवाहे पर भालू का हमला हाथ और सर मैं आई गंभीर चोटें । ख ख सू …
1 min read
सूरजपुर । जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहे पर भालू ने अचानक हमला कर दिया जहां भालू ने उसके सर और हाँथ में पंजा मार कर लहूलुहान कर दिया अचानक हुए हमले के बाद चरवाहा जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई ग्रामीणों ने चरवाहे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में भर्ती कराया।
दरअसल वन परिक्षेत्र खोड़ निवासी हरिप्रसाद सिंह अपने मवेशी चराने जंगल की ओर गया था वहीं अचानक से तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया एकाएक हुए हमले से घबराया जोर जोर से शोर मचाने लगा,,जहां पास से गुजर रहे अन्य व्यक्ति भी आवाज़ सुनकर आने लगे इसी दौरान भालू वहां से जंगल की ओर चला गया ।
हलाकि इस दौरान भालुओं ने हरिप्रसाद के हाँथ व सर पर पंजे से गहरा घाव कर दिया था । जहां गांव वालों ने इसकी सूचना गेम रेंजर खोंड को दी सूचना पर घायल को ओड़गी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने सूरजपुर अस्पताल रेफर कर दिया,,वहीँ डॉक्टरों के मुताबिक हालत गंभीर नहीं है ,,,