ख ख सू: निरंतर असहाय लोगो की तकलीफों को दूर करने का बीड़ा उठाने वाले राहुल की एक और उदारता,, दिव्यांगो के चेहरों की लौटाई खुशियां,, निस्वार्थ मदद का दौर जारी..
1 min readसूरजपुर। :- क्षेत्र के दिव्यांगों की खराब पड़ी मोटराइज्ड ट्राइकाइकिलों के संधारण की दिशा में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व एल्डरमैन राहुल अग्रवाल (टिंकू) ने तीन दिव्यांग युवा साथियों के खराब पड़े मोटरसाइकिल में नई बैटरी लगवा उनके थमे गए पहिये को गति दी है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के दिव्यांगों ने खराब पड़ी मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के संधारण कार्य को लेकर बार-बार समाज कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल संधारण की दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही थी, जिससे उनकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
दिव्यांगों ने बताया कि विगत कई दिनों से ट्राईसाईकिल खराब हो गई थी और वे लगातार जनदर्शन के साथ आला अधिकारियों के चक्कर भी काट रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। तीनों दिव्यांग नवयुवकों को आवाजाही में व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मोटरसाइकिल खराब होने के साथ उसमें लगी बैटरी कालातीत हो गई थी। इन लोगों के द्वारा जनदर्शन सहित समाज कल्याण विभाग व जनप्रतिनिधियों के पास आवेदन देकर बैटरी बदलवाने की मांग की गई थी, किंतु शासन स्तर पर इस दिशा में कोई प्रावधान न होने के कारण दिव्यांग युवक परेशान और हलकान थे। गत दिवस इन युवकों ने एल्डरमैन राहुल अग्रवाल से संपर्क साधा और मदद की गुहार लगाई।
जिस पर राहुल अग्रवाल ने तीनों मोटरसाइकिल की बैटरी का सैंपल लेकर बाहर से बैटरी मंगवा खराब पड़े ट्राइसाइकिलों को ठीक कराया। अपनी साइकिल ठीक होने पर दिव्यांगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने लाख-लाख धन्यवाद करते हुए राहुल अग्रवाल के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है। तीनो लोग मनोज साहू शिवप्रसादनगरदौलत सिंह बसदेई राजेन्द्र प्रसाद जुर इन तीनो दिव्यांगों को दी बैटरीश।
…………………………//…………….. …………//…………………………………………………//…………….. …………//………..
केयर अपनो जैसी…SRPR मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सूरजपुर...
अब ईलाज के लिये बाहर क्यूँ जाना।शहर का एक मात्र अत्याधुनिक हॉस्पिटल…आपके शहर सूरजपुर में प्रतिदिन उपलब्ध।डॉ इम्तियाज अली अहमदMD मेडिसिनडॉ सोनल दुबेस्त्री रोग विशेषज्ञसुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक।SRPR मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटलपीआरए परिसरपार्वती घाट के पास,सूरजपुर9826194545/ 9826294545