ख ख सू बड़ी खबर: बाघ के हमले के बाद कलेक्टर इफ्फत आरा पहुची ग्राउण्ड जीरो,, वन और राजस्व के अमले को लोगो को सुरक्षित करने की दिए निर्देश…
1 min readEC AMIR PATHAN
सूरजपुर: सूरजपुर के ओडगी वन परिक्षेत्र कालामांजन जंगल में बाघ ने तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया,, जहा एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई,,वही दो घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज जारी है,, जहा तीनो ग्रामीण जंगल में जलावन लकड़ी लेने गए हुए थे,,,, गौरतलब है की ओडगी ब्लॉक के प्राचीन कुदरगढ़ देवी धाम में महोत्सव का अयोजन और मेले का अयोजन किया गया है,,
ऐसे में लोगो में बाघ को लेकर दहशत है,, वही जिले की कलेक्टर इफ्फत आरा ने घायलो से मुलाकात कर डॉक्टरों से चर्चा किए,,वही वन विभाग और राजस्व के मैदानी अमलो को लोगो के सुरक्षा के मद्देनजर विशेस दिशा निर्देश दिए है,, वही काला मांजन इलाके को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और वन अमले के द्वारा घेराबंदी किया गया है,, जहा वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंचने के बाद बाघ को रेस्क्यु कर जंगल के अंदरूनी इलाके में पहुंचाया जाएगा।
बताया गया है कि सोमवार की सुबह कालामांजन के समय लाल 32 पिता रूप साय,कैलाश सिंह पिता बाल साय 35, राय सिंह पिता रुज बिहारी 30 सुबह जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया। जिससे समयलाल कि मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए है।वन विभाग के अनुसार क्षेत्र में तेंदुए के आहट की खबरे है ।
तो वही बताया जा रहा है दोनों गंभीर लोगों में से एक को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।