सात बार आदेश के बाद अब हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही,, तीन मकान हुए धरासायी,,
1 min read
सूरजपुर। भैयाथान स्तिथ हर्रापारा में शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ प्रशासन का एक्शन राजस्व अमला और पुलिस बल ने भैयाथान ओड़गी मुख्य मार्ग पर जेसीबी द्वारा तीन अवैध मकानों को ढहा दिया ,अतिक्रमण की कार्यवाही में पहुंचे तहसीलदार व राजस्व अमला दरअसल भैयाथान के हर्रापारा में एक परिवार की भूमि के सामने अवैध रूप से उसी के रिश्तेदारों ने मकान बनाकर कब्ज़ा कर लिया था।
जिससे पीड़ित परिवार अपनी ही ज़मीन पर जाने से वंचित हो गया था जहां पीड़ित ने इसके खिलाफ एसडीएम तहसील समेत थाना में शिकायत की जहां मामला खबरों में आने के बाद तहसीदार भैयाथान के द्वारा करीब सात बार अतिक्रमण हटाने आदेश जारी किया गया ।
बावजूद इसके सालों बीत जाने पर भी अतिक्रमण नहीँ हटा था, हलाकि लगातार ख़बर प्रसारित होने से राजस्व अमला सहित जिला प्रशासन भी दबाव में आया और आज सुबह से ही भैयाथान तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व अमला हर्रापारा पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की,,और देखते ही देखते तीन मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
हलाकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों से विवाद की स्तिथि भी निर्मित हुई,,पर मौके पर पुलिस बल के रहने से आसानी से अतिक्रमण हटाया गया ।