ख ख सू : डिवाइडर से टकराकर बोलरों के उड़े परखच्चे, तीन गंभीर, अंबिकापुर रेफर,
1 min readसूरजपुर -सूरजपुर में एन एच 43 के चंद्रपुर के पास एक तेज रफ्तार बोलेरे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जहा बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए, वही बोलरो सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर नाजुक हालत में अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है,,
दरअसल सूरजपुर के ही तीन युवक कोरीया जिले से सूरजपुर की ओर आ रहे थे जहा सुबह 4 बजे बोलेरों वाहन अनियंत्रित होकर पहले सड़क के डिवाइडर से टकराते हुए ट्रेक्टर के ट्राली में जा टकराई, जहा स्थनीय ग्रामीणों ने तीनों युवकों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल तक भिजवाया।
फिलहाल दो की हालत गंभीर बनी हुई है,, गौरतलब है की पूरा घटना चंद्रपुर सरपंच के घर के सामने हुआ, लेकिन मानवता से दूर सरपंच सुबह से ही लापता रहे और घायलों के मदद के लिए सामने नही आए।