वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से 7 घंटे के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकली मादा हाथी..
1 min read
सूरजपुर – सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बरबसपुर में जंगल में 38 हाथियों के दल विचरण कर रहा था जंगल में जहां हाथियों के दल से बिछड़ कर एक मादा हाथी तालाब नुमा कीचड़ के गड्ढे में जा गिरी जहां दलदल मे गिरने की वजह से जोर जोर से चिंघाड़ने की आवाजे आ रही थी।
ज़िसे सुन वन विभाग की टीम ने जंगल मे जाकर देखा तो एक व्यस्क हांथी तालाब के दलदल मे फस गया था,, जहां वन विभाग ने हांथी को निकालने के लिए तत्काल जेसीबी के माध्यम से रेशक्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जहां 7 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से रास्ता को बनाया वहीं, और हाथी को सफलता पूर्वक बाहर निकाला गया।
फिल्हाल हांथी स्वस्थ है, वही 38 हाथियों का दल अभी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहे हैं ।
Video :-